आज जब पिछले दो सालों को याद करती हूँ,
हँसते हँसते आँखें हल्की सी नम हो जाती हैं
एक आख़िरी बार आज मन चाहता है कि उन पलों को एक बार और जी लूँ
जिनसे अच्छे से बात नहीं की, उनसे मन जोड़ लूँ
जिनके साथ बहुत हँसी, थोडा़ और हँस लूँ
जिनसे अनबन हुई थी, उन्हें गले लगाकर नई शुरूआत कर लूँ
एक आख़िरी बार आज मन चाहता है कि उन पलों को एक बार और जी लूँ
Lectures में सबके साथ थोड़ी और मस्ती कर लूँ
College के canteen में थोडा़ और खा लूँ
Professors की बातें और ध्यान से सुन लूँ
एक आख़िरी बार आज मन चाहता है कि उन पलों को एक बार और जी लूँ
Hostel में रात भर बैठकर assignment कर लूँ
सबके लिए रात के दो बजे dominos से पाँच large pizza order कर दूँ
Guard से छुपकर boys block में दारू पी लूँ
एक आख़िरी बार आज मन चाहता है कि उन पलों को एक बार और जी लूँ
Birthday boy पे आटा, बियर, surf, egg, shampoo डाल दूँ
सबके साथ party करने pub जाऊँ और बेसुरे गाने गाऊँ
रात भर ना सो कर, सुबह college में उबासी लूँ
एक आख़िरी बार आज मन चाहता है कि उन पलों को एक बार और जी लूँ
Snapchat के map में सबको एक साथ, एक ही जगह(uniworld) पर एक आख़िरी बार देख लूँ
Instagram पे group pics पे senti comments लिख दूँ
Whatsapp group पे आख़िरी बार सबको हँसति हुई emoji भेजते हुए देख लूँ
एक आख़िरी बार आज मन चाहता है कि उन पलों को एक बार और जी लूँ
सबको हँस कर गले लगा लूँ
सबसे जुड़े रहने का वादा ले लूँ
सबकी हँसती तस्वीर अपने मन में save कर लूँ
आज जब पिछले दो सालों को याद करती हूँ,
हँसते हँसते आँखें हल्की सी नम हो जाती हैं
हँसते हँसते आँखें हल्की सी नम हो जाती हैं
एक आख़िरी बार आज मन चाहता है कि उन पलों को एक बार और जी लूँ
जिनसे अच्छे से बात नहीं की, उनसे मन जोड़ लूँ
जिनके साथ बहुत हँसी, थोडा़ और हँस लूँ
जिनसे अनबन हुई थी, उन्हें गले लगाकर नई शुरूआत कर लूँ
एक आख़िरी बार आज मन चाहता है कि उन पलों को एक बार और जी लूँ
Lectures में सबके साथ थोड़ी और मस्ती कर लूँ
College के canteen में थोडा़ और खा लूँ
Professors की बातें और ध्यान से सुन लूँ
एक आख़िरी बार आज मन चाहता है कि उन पलों को एक बार और जी लूँ
Hostel में रात भर बैठकर assignment कर लूँ
सबके लिए रात के दो बजे dominos से पाँच large pizza order कर दूँ
Guard से छुपकर boys block में दारू पी लूँ
एक आख़िरी बार आज मन चाहता है कि उन पलों को एक बार और जी लूँ
Birthday boy पे आटा, बियर, surf, egg, shampoo डाल दूँ
सबके साथ party करने pub जाऊँ और बेसुरे गाने गाऊँ
रात भर ना सो कर, सुबह college में उबासी लूँ
एक आख़िरी बार आज मन चाहता है कि उन पलों को एक बार और जी लूँ
Snapchat के map में सबको एक साथ, एक ही जगह(uniworld) पर एक आख़िरी बार देख लूँ
Instagram पे group pics पे senti comments लिख दूँ
Whatsapp group पे आख़िरी बार सबको हँसति हुई emoji भेजते हुए देख लूँ
एक आख़िरी बार आज मन चाहता है कि उन पलों को एक बार और जी लूँ
सबको हँस कर गले लगा लूँ
सबसे जुड़े रहने का वादा ले लूँ
सबकी हँसती तस्वीर अपने मन में save कर लूँ
आज जब पिछले दो सालों को याद करती हूँ,
हँसते हँसते आँखें हल्की सी नम हो जाती हैं
© Priyanka Bajaj
No comments:
Post a Comment